ऐसे मनाये दिवाली होगा मंगल
ऐसे मनाये दिवाली होगा मंगल
हम सब जानते है कि दिवाली हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है दीवाली का दूसरा नाम दीपावली है। दीपावली एक ऐसा त्यौहार है हम सबके लिए जिस दिन हम आने वाले सुखद भविष्य की कामना करते है इसी बात को ध्यान में रखकर कुछ सुझाव दिए जा रहे है कि हम सब को दीपावली पर किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
शुभ महूर्त
लक्ष्मी पूजा शनिवार, नवंबर 15, 2020 पर
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 17:28 से 19:24
अवधि – 1 घण्टा 56 मिनट्स
प्रदोष काल -17:28 से 20:07
वृषभ काल – 17:28 से 19:24
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवंबर 14, २०२० को 14:17 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – नवंबर 15, २०२० को 10:36 बजे
1 . हमको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है कि दिवाली से पहले घर की अछि तरह से सफाई कर ले।
2. यह सुनिष्चत कर ले कि आपके घर के किसी भी द्वार में किसी भी तरह की कोई आवाज तो नहीं आ रही है अगर आ रही है तो मरमत करे।
3. पूजा वाली चौकी ले ,साफ लाल ,संतरी रंग का कपड़ा ले पूजा के लिए।
4. घर में मिटटी का सामान का प्रयोग करे।
5. घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीये रखें।
6. लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति का रंग लाल और पीला हो। हो सके तो मिटटी के लक्ष्मी और गणेश को घर में लाये।
7. ध्यान रहे की लक्ष्मी जी के पैरो के निशान घर की अंदर की ओर हो।
8. स्वास्तिक, ओम और रंगोली सजावट जैसे प्रतीकों को दक्षिण या पश्चिम की दीवारों और दिशा पर नहीं लगाना चाहिए।
9. एक बात ध्यान देने योगय है कि घर के मंदिर में किसी भी भगवन की मूर्ति दो न हो। इस दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा की महत्व है हम सबको ध्यान रखना है भगवन गणेश की मूर्ति को हमेशा देवी लक्ष्मी के बाई ओर रखना चाहिए।
10. दिवाली वाले दिन सुबह एक बोतल में पानी और नमक डालकर पूरे घर में छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है।
11. घर में लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति की तस्वीर की रंगोली न बनाये।
12. हमेशा दिवाली पर घर में दीये जलाने की शुरआत घर के पूजा घर से करे। हो सके तो देसी घी और सरसो के तेल के दीये जलये।
13. घर में तजे फूलो की सजवाट करे।
14. इस दिन घर में रौशनी से पूरे घर में सजावट करे
15. घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर स्वातिक या शुभ और लाभ जैसे शुभ चिन्हो का प्रयोग करे।
16. भगवान गणेश की मूर्ति बाहर या प्रवेश द्वार पर न रखें क्योंकि ऐसा करने से आप भगवान को एक रक्षक का दर्जा दे रहे हैं। इसलिए हमेशा इसे अपने घर के मंदिर में रखें और बाहर कभी नहीं।
17. किसी भी लीक होने वाले नल और नल की तलाश करें और उन्हें तुरंत ठीक करवाएं क्योंकि लीक होने वाले नल और रोशनी जो आपके घर से धन की निकासी नहीं करते हैं।
18. घर 27 होनी चाहिए और पूजा के बाद 5 दियो को छोड़कर बाकि सभी दियो को घर के सभी कोनो में रख दे।
20. दिवाली वाले दिन पूरी रात घर में रोशनी होनीमें मूर्तियों का मुख पूर्व या पश्चिम की तरफ होना चाहिए।
19. घर में दीये की संख्या चाहिए।
21. 21 सबसे जरूरी बात इस दिन किसी को भी रूपये का लेन - देन या उधार नहीं देना चाहिए।
धन्धन्यवाद
ए सुजाता एस्ट्रो
Thnks for information
ReplyDelete