क्या है आपकी जन्म तारीख 25 /26 /27 /28 /29 /30 /31 का महत्व / What is the importance of your date of birth 25 /26 /27 /28 /29 /30 /31

                                           क्या है आपकी जन्म तारीख 25 /26 /27 /28 /29 /30 /31  का महत्व

                                  What is the importance of your date of birth 25 /26 /27 /28 /29 /30 /31








आज हम बात करेंगे   Birth Days  25 /26 /27 /28 /29 /30 /31  की बात। जिसमे हम आप सबको यह जानकारी देंगे कि यह सब क्या एक विशेष्ता और एक प्रतिभा लेकर अपने साथ आये है। 


BirthDay   Number 25  ----जागरूक  और तेज़ बुदि 


अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 25 तारीख को हुआ है तो ऐसा व्यक्ति बहुत जागरूक और तेज़  बुद्धि वाला होता है जिस व्यक्ति का जन्म 25 को हुआ है वह बहुत इंटेलिजेंट व स्वभाव के परिवर्तनशील  ,मनोवैज्ञानिक व जागरूक होते हैं अगर हम इसे जोड़ें तो 2 + 5 = 7 आता है चंद्र ,बुध व केतु के योग होता  हैं यह अपने जीवन के बाद के हिस्से में सफल होते हैं यह एक अच्छे भविष्यवक्ता होते हैं इनमें लोगों के बीच में अपना स्थान बनाने की इच्छा होती है यह अंक एक  ऐसा अंक है जिसमें यह लोग दूसरों के लिए सौभाग्य लेकर आते हैं इन लोगों के जीवन के तीन पड़ाव होते हैं पहले पड़ाव में इन्हें बहुत मुश्किल है और परेशानियां झेलनी पड़ती है दूसरे पड़ाव में इनके संघर्षों का इन्हें सफल परिणाम मिलता है तीसरे पड़ाव में इनका जीवन सफलता की ओर चला जाता है यह लोग कलात्मक मूंडवा दार्शनिक होते हैं इनको अपनी कलात्मक योग्यता व सफलता पर घमंड होता है जो कड़े संघर्ष के बाद दूर होता है और सफलता पाता है 


इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह अंक आपको तर्क शास्त्र में निपुण बनता  हैं
2 . यह लोग विज्ञान,तकनीक और आद्यात्मिकता  को पसंद करते है।  


आपको यह करना है --------

आपको क्या करना चाहिए आप बहुत 100 में होते हैं वह अपनी सोच आपकी सोच बहुत गहरी होती है जो आपको दूसरों के सामने जाहिर नहीं करनी चाहिए आपको आपकी भावनाओं व सोचते कुछ सीखना चाहिए तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। 
  





Birth Day   Number 26  ----  भौतिकतावादी 


अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 26 तारीख को हुआ है ऐसे व्यक्ति कलात्मक होते हैं और इनके अंदर एक अलग ही प्रकार की कला होती है ऐसे व्यक्ति कला में महारत हासिल करते हैं अगर हम इसे देखें तो 2 + 6 = 8 आता है और यह चंद्रमा शुक्र और शनि का प्रभाव दिखाता है यह अंक लोगों को आंतरिक शक्ति के साथ साथ अन्याय से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करता है इस अंक  में जन्म लेने वाले लोग अपनी उपलब्धियों के कारण दूसरों में ईशा की भावना पैदा करते हैं यह अंक  वाले लोग भौतिकता वादी व भाग्यवादी होते हैं यह सुखी    होते हैं इनको जीवन में जो कुछ भी मिलता है सब संघर्षो  के बाद ही मिलता है यह एक आकर्षक अंक  है ऐसे लोग अच्छे ज्ञानी होते हैं ऐसे लोग क्रिएटिव या कलात्मक होते हैं। 


इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह अंक  वाले लोग भौतिकता वादी व भाग्यवादी होते हैं यह सुखी    होते हैं इनको जीवन में जो कुछ भी मिलता है सब संघर्षो  के बाद ही मिलता है.

आपको यह करना है --------

क्या करना चाहिए आप मुसीबत के समय दूसरों की हेल्प करते हैं आप अपने आप में  स्तम्भ है  क्योंकि आपको एक अच्छी समझ है अपने काम की। आपको अपना पार्टनर करने में सावधानी बरतनी होगी तभी सफलता आपके हाथ लगेगी।



Birth Day   Number 2 7    ---- आदेशात्मक  

अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 27 तारीख को हुआ है।  ऐसे लोगों को ऊर्जावान, कल्पनाशील और सांसारिक जीवन में बहुत सफल देखा गया है ऐसे लोग बहुत आदेश आत्मक होते हैं अगर आप इस नंबर को देखें तो 2 + 7 = 9 आता है यह चंद्रमा केतु और मंगल की स्थिति को दर्शाता है और अगर हम इस को जोड़ें तो हमें इन तीनों का संबंध दिखता है  चंद्रमा आपको कला और कल्पनाशीलता देता है वही मंगल ऊर्जा व केतु ऐसा ज्ञान देता है जो ना मिटने वाला हो और इसके साथ-साथ आपको आध्यात्मिक भी बनाता है केतु  एक ऐसा ग्रह है जो आपके कामों को साफ करता है इसको इस भाग्यशाली अंक कहते हैं ऐसे लोगों को अपने विचारों व योजनाओं में 3 या 1 खुद करना चाहिए ना कि दूसरों पर आश्रित रहना चाहिए यह एक ऐसा सूत्रपात योग्यता रखता है यह लोग हर कार्य को सफलतापूर्वक उसका समापन कर सकते हैं यह उनके लिए योजनाएं बनाने में बहुत अच्छे होते हैं जिसके कारण काफी शक्तिशाली आदेशात्मक और वचास्वशाली  होते हैं यह लोग हर परियोजना का संचालन अच्छी तरह से करते हैं योजनाएं अच्छी बनाते हैं 




इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------


1 . यह लोग विज्ञान,तकनीक और आद्यात्मिकता  को पसंद करते है।  
2  .यह लोग एक बार कोई परियोजना शुरू करते है तो उसको अंत तक पूरा करते है। 

आपको यह करना है --------

क्या करना है आप सभी कामों से धन अर्जित करते हैं जो आपके द्वारा आध्यात्मिक रूप से और नैतिक रूप से बदले में प्राप्त होने वाले अन्य के लिए जितना अधिक करते हैं सेवा उन्मुख है.

Birth Day   Number 28     ----  



अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 28 तारीख को हुआ है इस तारीख में जन्म लेने वाले लोग कई बार काफी संघर्षों के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं ऐसे लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है अगर यह जोड़ें तो 2 + 8 = 10 आता है चंद्रमा ,शनि और सूर्य 0  के दुर्भाग्य अंक के जोड़ है जहां यह व्यक्ति को संपूर्णता वादी बनाता है यह लोग काफी समय का एकाकी होते हैं इस अंक में जन्म लेने वाले लोगों को काफी अवरोधों का विरोध का सामना करना पड़ता है अगर उन्होंने अपने संघर्षों से सफलता प्राप्त कर ली तो यह अंक उसका पूरक बन जाता है नहीं तो यह लोग काफी संघर्षों के बाद सफलता प्राप्त करते हैं यह लोग उस लड़ाई का भी समर्थन करते हैं जो समाज के पक्ष में होती है अंक 2 का प्रभाव इनको दार्शनिक और परिवर्तनशील बना देता है इस अंक के लोगों में अध्यात्मिक उन्नति व भौतिक उन्नति करने की क्षमता होती है यह लोग अपने व्यवहार में संपूर्णता वादी होते हैं परिवर्तनशील होते हैं अच्छे दार्शनिक होते हैं 


इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह लोग अपने व्यवहार में संपूर्णता वादी होते हैं परिवर्तनशील होते हैं अच्छे दार्शनिक होते हैं.

आपको यह करना है --------

क्या करना है आपको आप अपने दृढ़ संकल्प और आविष्कार शील दिमाग के साथ आप उपलब्धि व बहुत अधिक मित्र सफलता की संभावना रखते हैं जो आपको करना है.




Birth Day   Number 29    ----भाग्यशाली और ऊर्जावान 



अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 29 तारीख को हुआ है  यह अंक  अपने आप में ऊर्जा व दया का सहयोग प्रदर्शित करता है क्योंकि यह अंक दो चंद्रमा को निर्देशित करता है तथा अंक 9 अपने  कार्य क्षेत्र अधिक विस्तृत करता  है कई बार इनके लिए यह निर्णय लेना कठिन हो जाता है कि इस व्यवसाय का चयन करें यह लोग सक्रिय सृजनशील होते हैं कई बार यह अति महत्वाकांक्षी होते हैं यह अत्यधिक तनाव के प्रति संवेदनशील होते हैं का गुण प्रतीक अनिश्चिता दूसरों के द्वारा धोखे का संकेत करता है इन्हें अविश्वसनीय मित्रों के द्वारा तथा विपरीत लिंग के सदस्यों से धोखे के कारण दुख होते हैं अगर हम अंक  जोड़े तो 2 + 9 = 11 आता है और अगर हम इसे देखें तो ऐसे लोग नौकरी के क्षेत्र में ज्यादा अच्छे देखे गए हैं यह एक ऐसा योग है जो और सुरक्षा व और निश्चित आता है यह अच्छे निर्देशक मैनेजर और दूसरों के लिए इंस्पायरिंग होते हैं। 



इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह लोग सक्रिय सृजनशील होते हैं।  



आपको यह करना है --------


क्या करना है आप अपने जीवन में बहुत ही जैंटल होते हैं और उपलब्धि व सफलता पाने के लिए आपको दूसरों की मदद करनी है आप लोग सब कुछ भाग्य पर नहीं छोड़ सकते आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और अपने मित्र सुनने में सावधानी बरतनी होगी। 



Birth Day   Number 30      ---- खोजकर्ता



अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 30 तारीख को हुआ है। यह लोग स्वतंत्रता प्रेमी, खोजकर्ता और  साफ-सुथरे कार्यो  में विश्वास करते हैं इनमें से कई लोग महान खोजकर्ता बनते हैं यह लोग दूसरों के सामने एक अहम भूमिका प्रदर्शित करते हैं यह लोग या तो अत्यधिक धनी होते हैं या निर्धन होते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा रास्ता चुना है इस अंक में जन्म लेने वाले जातक दूसरे नंबर में जन्मे लेने वाले जातकों से कम भाग्यशाली होते हैं क्योंकि इसमें 0  भी जुड़ा होता है जो व्यक्ति के जीवन में कहीं ना कहीं दुर्भाग्य को जोड़ता है 3 अंक पर इसमें में है वही 30 यह लोग कहीं ना कहीं आराम दे जीवन व्यतीत करने में सक्षम होते हैं और इसका फल यह होता है कि यह अपने जीवन में आने वाले कई मौकों को छोड़ देते हैं यह लोग केवल एक स्रोत से धन अर्जित नहीं करते बल्कि अनेक योजनाओं के साथ धन को अर्जित करते हैं यह अपना दर्शन खुद बना लेते हैं इन्हें को दूसरों की मदद व सहायता करने से इनको उन्नति मिलती है इनका हुनर भगवान का आशीर्वाद होता है यह व्यवहारिक सामाजिक व प्रिय होते हैं। 




इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह व्यवहारिक सामाजिक व प्रिय होते हैं। 

आपको यह करना है --------

क्या करना है आप लोगों में यह क्षमता है कि आप सब कुछ कर सकते हैं फिर भी आपको घर सजाने का शौक ज्यादा होता है आपको अपने घर के आस-पास पेड़ पौधे और फूल वाले पेड़ लगाने चाहिए आज एक अच्छे इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनानी चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि आपको जो भी करना है वह अनुशासन और अपनी एनर्जी के साथ करना है और सामाजिक बातें भी होते आपको अपना संयम बर्बाद नहीं करना है

Birth Day   Number 31     ---- सर्जनशील और महत्वकांशी 

अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 31  तारीख को हुआ है।  ऐसे लोग अपने परिवार के साथ और परंपरा व समाज को पसंद करते हैं यह लोग शुरू से ही एक अच्छा जीवन व्यतीत करते हैं और शुरू से ही यह लोग बहुत अच्छे  होते हैं यह लोग सृजनशील महत्वाकांक्षी होते हैं इस अंक वाले वालों की उपलब्धियां हासिल करना पसंद होता है यह अंक अगर हम देखें तो 3 + 1 = 4 से बना है अगर हम देखें तो इसमें बृहस्पति, सूर्य और राहु के अंक को का फल मिलता है  लेकिन यह लोग इन सब ग्रहों के बावजूद आधा अच्छा लाभ नहीं दे पाते देखा गया है कि यह लोग भौतिकता वादी भी होते हैं इस अंक में समस्या उत्पन्न करने के लिए प्रसिद्ध है यह मित्रों व सहकर्मियों के द्वारा गलत समझे  जा सकते हैं कई बार यह लोग जिद्दी  होते हैं और अपने विचार दूसरों पर थोपते हैं इनको समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है यह लोग प्रैक्टिकल और हार्ड वर्किंग होते हैं बहुमुखी प्रतिभा वाले होते हैं लेकिन इसके साथ-साथ यह अपना अमूल्य समय दूसरों  के कामों में खर्च कर देते हैं। 



इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह लोग प्रैक्टिकल और हार्ड वर्किंग होते हैं बहुमुखी प्रतिभा वाले होते हैं। 

आपको यह करना है --------


क्या करना है अपने आपको समझना है अपने आप को शांत रखना है और अपनी महत्वाकांक्षाओं को समझकर सही दिशा में मेहनत करनी होगी तभी सफलता आपको मिलेगी। 










Comments