ऐसे मनाये दिवाली होगा मंगल
ऐसे मनाये दिवाली होगा मंगल हम सब जानते है कि दिवाली हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है दीवाली का दूसरा नाम दीपावली है। दीपावली एक ऐसा त्यौहार है हम सबके लिए जिस दिन हम आने वाले सुखद भविष्य की कामना करते है इसी बात को ध्यान में रखकर कुछ सुझाव दिए जा रहे है कि हम सब को दीपावली पर किन बातो का ध्यान रखना चाहिए शुभ महूर्त लक्ष्मी पूजा शनिवार , नवंबर 15, 2020 पर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 17:28 से 19:24 अवधि – 1 घण्टा 56 मिनट्स प्रदोष काल -17:28 से 20:07 वृषभ काल – 17:28 से 19:24 अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवंबर 14, २०२० को 14:17 बजे अमावस्या तिथि समाप्त – नवंबर 15, २०२० को 10:36 बजे 1 . हमको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है कि दिवाली से पहले घर की अछि तरह से सफाई कर ले। 2. यह सुनिष्चत कर ले कि आपके घर के किसी भी द्वार में किसी भी तरह की कोई आवाज तो नहीं आ रही है अगर ...