क्या है आपकी जन्म तारीख 13/14/15/16/17/18का महत्व/What is the importance of your date of birth 13/14/15/16/17/18

                                       क्या है आपकी जन्म तारीख 13/14/15/16/17/18 का महत्व

                                  What is the importance of your date of birth 13/14/15/16/17/18





आज हम बात करेंगे   Birth Days  13/14/15/16/17/18 की बात। जिसमे हम आप सबको यह जानकारी देंगे कि यह सब क्या एक विशेष्ता और एक प्रतिभा लेकर अपने साथ आये है। 


Birth Day   Number 13 ----Magical Number 


अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 13  तारीख को हुआ है  जिसका 13 तारीख को जन्म होता है आपको लोग बहुत पसंद करते हैं अपने परिवार परंपरा अपने सामाजिक वातावरण से आप लोग वास्तविकता में ज्यादा विश्वास करते हैं अगर हम इस अंक को देखें तो इसमें  गुरु और राहु का योग है अगर हम इसको देखे तो हिंदू व अनेक परंपराओं के अनुसार इस अंक को तो भाग्यशाली माना जाता है यह एक ऐसा  अंक है लेकिन फिर भी इस अंक में जन्म लेने वाले जातक भाग्यशाली नहीं होते यह एक भाग्य की संतान होते हैं यह अंक जातक के विचारों की मौलिकता और खोजबीन करने की प्रकृति का संकेत करता है इस अंक में सूर्य गुरु को कहीं ना कहीं दोषपूर्ण बना देता है लेकिन इन सबके बावजूद कहीं ना कहीं गुरु अपनी शुभता  नहीं छोड़ता लेकिन इन दोषों के कारण कभी-कभी ऐसे जातक चिड़चिड़ा हो जाते हैं उन्हें कई बार संघर्ष के कारण उदासीनता और समाज में सही स्थान ना मिलने के कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन हम इनको पूर्णता अच्छा , अपशगुनी  और भाग्यशाली अंक नहीं कहेंगे राहु का असर होता जरूर है लेकिन गुरु की शुभता के कारण बहुत सारी चीजें इन लोगों के दोष दूर हो जाते हैं ऐसे लोग वैज्ञानिक शोधों अथवा परा विज्ञान जैसे तंत्र में काफी सफल हो सकते हैं खूबियां इनके अंदर एक खूबी होती है भगवान का आशीर्वाद होता है कि यह किसी भी चीज को जल्दी ही समझ लेते हैं यह लोग वैज्ञानिक और एक अच्छे धार्मिक संस्थापक के रूप में भी देखे गए हैं।  

इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

यह अंक जातक के विचारों की मौलिकता और खोजबीन करने की प्रकृति का संकेत करता है.

आपको यह करना है --------


क्या करना है आपको अपने जीवन में आदर्श  और अनुशासन बनाए रखना है और अपने रास्ते में प्रत्येक अवसर का लाभ उठाना है तभी आपको उन्नति के नए नए अवसर मिलेंगे।





Birth Day   Number 14  ----खुले विचारो वाला और आत्मविश्वासी 


अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 14    तारीख को हुआ है ऐसे लोग स्वभाव के लचीले होते हैं यह लोग आत्मिक शाति और दूसरों को अपने साथ लेकर चलने वाले होते हैं देखा गया है कि ऐसे लोग परिवर्तन काफी पसंद करते हैं यह तिथि व्यवसाय करने के लिए अच्छे होते हैं लेकिन कई बार यह लोग परिवर्तनशील होने के कारण बार-बार परिवर्तन करते रहते हैं लेकिन अगर हम देखें तो 14 अंक वाले लोग विरोध के कारण भी जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते हैं उनके पूरे अंक 4 राहु का है और अगर हम उसको जोड़ दे तो पांच आता है लेकिन 4 को देखें तो यह देखा गया है कि राहु जिस ग्रह के साथ होता है वैसा ही अपना स्वरूप बना लेता है स्थिति में जन्म लेने वाले जातक आंतरिक संघर्षों के कारण भी कई बार परेशान रहते हैं इस अंक के अनुसार जीवन में संघर्ष तो करते हैं लेकिन जल्दी ही पर विजय पा लेते हैं इस  अंक वाले जातकों में विशेष प्रतिभाएं होती है इनको सूर्य और राहु की वजह से भविष्य में होने वाली सभी योजनाओं के बारे में जो भी निर्णय होता है उसका पहले से ही अंदेशा हो जाता है यह लोग शांत सहायक बुद्धिमान, बेचैन व प्रसन्न चित्त भी होते हैं. 



इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

इस अंक के अनुसार जीवन में संघर्ष तो करते हैं लेकिन जल्दी ही पर विजय पा लेते हैं इस  अंक वाले जातकों में विशेष प्रतिभाएं होती है.
आपको यह करना है --------


क्या करें आपकी सफलता की कुंजी है संतुलन आपको वह सब बातें जो आपकी सफलता में बाधा है उनको नजरअंदाज करना होगा और संतुलन के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाना वह मुश्किलों का सामना करना ही होगा।




Birth Day   Number 15   ----कलात्मक और आकृषित वयक्तित्व 

अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 15 तारीख को हुआ है ऐसे लोग काफी कलात्मक होते हैं वे अपनी वाणी  से काफी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं इनके कला संगीत चित्रकारी आदि में विशेष रूचि होती है धन उपार्जन उपहार व दूसरों से अन्य सहायता लेने के उद्देश्य से यह एक अच्छा अंक  है अंक 15 सूर्य का अंक है और बुध का संयोजन है यह दोनों ही ग्रह अपने आप में एक अलग संयोजन है सूर्य  की शक्ति और बुध की बुद्धि यह दोनों मिलकर आपस में एक बहुत बड़ा सहयोग बनाते हैं देखा गया है ज्योतिष में भी सूर्य और बुध के योग को पूरा आदित्य योग के नाम से जाना जाता है जो बहुत प्रबल है ऐसे लोग जल्दी ही कैलकुलेशन में बहुत अच्छे होते हैं 15 तारीख में जन्म लेने वाले लोग निश्चित रूप से विलासिता और भौतिक समृद्धि को ज्यादा पसंद करते हैं और अगर हम इस को जोड़ें तो साथ आता है जो शुक्र का है इनको एक आकर्षक व्यक्ति बनाता है और अपने उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरणा भी देता है वही सूर्य बुध तो इनको सदाबहार और मानसिक तौर पर मजबूत करता है खूबी इन लोगों को अपने आप में मजबूत होना है यह लोग बहुत आर्टिस्टिक होते हैं इसका फायदा उठाकर यह लोग उसको व्यापार के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। 




इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

ऐसे लोग काफी कलात्मक होते हैं वे अपनी वाणी  से काफी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं इनके कला संगीत चित्रकारी आदि में विशेष रूचि होती है

आपको यह करना है --------

आपको चाहिए कि आप जो भी करें उसमें अपना पूरा सहयोग दें ने मेहनत दे , ध्यान लगाए जो आपकी क्षमता को उसके अनुसार ही कार्य करें क्योंकि आपके पास जो ज्ञान है आपके पास जो चलता है वही आपको जीवन में सफलता दिला सकती है और ध्यान रहे कोई भी कार्य करने से पहले हर एक व्यक्ति जो जिसपर आप भरोसा करते हो उसे चला ले ले और अपने काम में पूर्णता अपना सहयोग दें तभी आपको सफलता मिलेगी।

Birth Day   Number 16   ----सन्यासी 



अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 16 तारीख को हुआ है इस अंक में जन्म लेने वाले व्यक्ति विपरीत स्वभाव के होते हैं इनमें उद्देश्य निष्ठा और लगन की कमी भी कई बार देखी गई है यह लोग एक सन्यासी का जीवन जीते हैं कई बार देखा गया है कि सन्यासी ऐसे सन्यासी जो अपने काम से ही अपने आप को दूर  कर लेते हैं और अपने जीवन में आने वाले कई  मोके को दूर कर  देते हैं ना कि ऐसे सन्यासी जो अध्यात्म की ओर चले जाते हैं लेकिन इनको एक शौक होता है कि वह अपनी जीविका का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्य पर धार्मिक कार्यों में अवश्य देते हैं एक सूर्य का बल देता है फिर शुक्र का और इसको जोड़े तो 7  केतु का तो कहीं ना कहीं अध्यात्म तो होता ही है यह भी देखा गया है जीवन में बार-बार एक ही घटनाओं का इन लोगों कई बार सामना करना पड़ता है कई बार यह देखा गया है कि यहां से कार्य शुरू करते हैं वहीं आकर खड़े हो जाते हैं इस अंक में जन्म लेने वाले लोगों को कई बार निर्णय लेने में परेशानी होती है शुक्र का प्रभाव इन विद्याओं की ओर आकर्षित करता है और अपना जीवन विलासिता पूर्ण जीने की ओर अग्रसर करता है यह लोग सामाजिक होते हैं किसी भी कार्य को जल्दी से समझ जाते हैं. 


इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

इनको एक शौक होता है कि वह अपनी जीविका का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्य पर धार्मिक कार्यों में अवश्य देते हैं.

आपको यह करना है --------

क्या करें आपको कुछ समय ध्यान में लगाना होगा कुछ समय अपने आप को समझने में लगाना होगा लेकिन ध्यान रहे कि जो भी आप करें ज्यादा ना हो जो भी करें जो भी परिवारिक समय बिताएं। उसकी अच्छे से देख रेख करें इन्हें जीवन में रुकना नहीं है और ध्यान रहे सावधानी हमेशा बरतनी है ऐसे लोगों को दुर्घटनाओं से बचना होगा।



Birth Day   Number 17   ----न्यायिक और आद्यत्मिक 



अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 17 तारीख को हुआ है इस अंक में जन्म लेने वाले लोग अति अध्यात्मिक होते हैं सूर्य का तेज़  और केतु की शक्ति 1 अंकों कहीं ना कहीं एक प्रबल आध्यात्मिकता की ओर ले जाती है इस अंक में जन्म लेने वाले लोगों को कई बार जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी कई संघर्षों के बाद भी अपने जीवन में उच्च पद प्राप्त कर लेते हैं इनको धन का लोभ  नहीं होता और अगर इस अंक  को जोड़ें तो 8 है जो शनि का है ऐसे लोग न्याय को पसंद करते हैं यह अपने आप में एक संघर्षपूर्ण अवरोध और कठिनाइयों का अंक है देखा गया है कि ऐसे लोग धार्मिक प्रबंध में प्रबंधक के रूप में देखे गए हैं लेकिन यही   इन लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है इनको अपने वारिस और व्यक्तिगत जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खूबी यह लोग न्याय प्रवृत्ति के होते हैं ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. 




इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

इस अंक में जन्म लेने वाले लोग अति अध्यात्मिक होते हैं. 

आपको यह करना है --------

क्या करना है ऐसे लोगों को अपने मित्रों का चयन करने में सावधानी बरतनी होगी आपके सामने बहुत बड़े विकल्प होते हैं उन को साकार करने के लिए मेहनत करनी होगी और जरूरतमंद लोगों को फल बांटे इसकी वजह से आपको जीवन में उन्नति मिलेगी यह अंक देखा गया है कि एक ऐसा अंक  है जो आपको मोक्ष की ओर ले जाता है और आपको जीवन में यह दिखाता है कि आपको किस समय क्या करना है आपको अध्यापक भौतिकता वाद के बीच के अंतर को समझने की भी शक्ति देता है


Birth Day   Number 18    ----राजनितिक 



अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 18 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों का जन्म एक नेता के रूप में होता है इनको जन्म के साथ ही यह हुनर मिलता है राजनीतिक धर्म कला और न्याय का यह लोगों में बहुत अच्छा उत्कृष्ट कलात्मक होते हैं जो लोग इन तीनों चीजों को एक धागे में पिरो देते हैं ऐसे लोग बहुत ही खुले विचारों वाले बन जाते हैं यह लोग अपनी गलतियों से अपने जीवन में बहुत कुछ सीखते हैं कभी-कभी ऐसे लोग समय के साथ ना चल का धीरे हो जाते हैं पीछे छोड़ देते हैं अपने जीवन में इस अंक में एक सूर्य की ऊर्जा 1 आठ शनि निष्ठावान और नौ मंगल ऊर्जा का प्रतिनिधित्व है अगर ऐसे लोग समय पर अपने आप को पहचाने अपनी शक्ति को पहचानें अपने उद्देश्यों पर पूर्ण तरीके से एकत्र होकर कार्य करें तो इन लोगों में जीवन में समस्याओं से पार उतरने की अच्छी शक्ति होती है नहीं तो ऐसे लोगों को जीवन में अपनी समस्याओं से समझौता करना पड़ता है ऐसे लोग कई बार षड्यंत्र और कई बार धोखा भी खा सकते हैं अगर कोई उचित कारण हो तो लड़ाई में लड़ने से पीछे नहीं हटते ऐसे लोग शारीरिक कार्यों में अच्छे होते हैं 




इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------

ऐसे लोगों का जन्म एक नेता के रूप में होता है इनको जन्म के साथ ही यह हुनर मिलता है राजनीतिक धर्म कला और न्याय का यह लोगों में बहुत अच्छा उत्कृष्ट कलात्मक होते हैं.

आपको यह करना है --------

 आप सेवा उन्मुख हैं कि सभी काम पर पैसा कमा सकते हैं जितना अधिक से अधिक दूसरों के लिए सेवा करें उतना अधिक से अधिक अध्यात्मा भौतिक रूप से जो प्राप्त करते हैं उसके बदले में कहीं न कहीं ऐसे कामों में लगाए इसका फल आपको एक आध्यात्मिक सुलभता के से मिले आप बहुत हुनर है आपके अंदर आपको चाहिए कि आप अपने अंदर के हुनर को पहचाने और उसको एक पहचान दें आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है आपको तभी उन्नति मिल सकती है जब आप भौतिकता और आध्यात्मिकता के बीच में एक संतुलन बनाकर रखें और जरूरतमंद लोगों की सेवा करें।










Comments