क्या है आपकी जन्म तारीख 19/20 /21 /22 /23 /24 का महत्व /What is the importance of your date of birth 19/20 /21 /22 /23 /24
क्या है आपकी जन्म तारीख 19/20 /21 /22 /23 /24 का महत्व
What is the importance of your date of birth 19/20 /21 /22 /23 /24
What is the importance of your date of birth 19/20 /21 /22 /23 /24
आज हम बात करेंगे Birth Days 19/20 /21 /22 /23 /24 की बात। जिसमे हम आप सबको यह जानकारी देंगे कि यह सब क्या एक विशेष्ता और एक प्रतिभा लेकर अपने साथ आये है।
BirthDay Number 19 ----Independent एंड powerful
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 19 तारीख को हुआ है ऐसे लोग
बहुत प्रेरणादायक और स्वतंत्र होते हैं वे समाज में अपने एक अलग स्थान बनाते हैं उनमें
एक अलग कलात्मक खूबी होती है वह समाज में इन सब गुणों के कारण उच्च पद प्राप्त करते
हैं मंगल इन दोनों के संयोग भाग्यशाली बनाता है इनको इस अंक वाले लोगों में अत्यधिक
दृढ़ता और ऊर्जा मिलती है इस तारीख में जन्म लेने वाले लोग ऊर्जावान होने के साथ-साथ
परिवर्तनशील भी होते हैं सूर्य व मंगल मित्र है सूर्य मेष में उच्च का होता है सूर्य
के प्रभाव के कारण यह लोग बुद्धिमान होते हैं यह लोग जीवन में जो भी करते हैं बहुत
उत्साह खुशी और प्रेरणा के साथ करते हैं मंगल के कारण यह लोग विपरीत परिस्थितियों में
भी उच्च पद प्राप्त करते हैं और उसका सामना करते हैं 19 तारीख को जन्म लेने वाले लोग उच्च पद प्रतिष्ठा सफलता व भौतिक
समृद्धि प्राप्त करते हैं यह लोग सहायक भावुक मददगार और बुद्धिमान होते हैं।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
यह लोग सहायक भावुक मददगार और बुद्धिमान होते हैं.
आपको यह करना है --------
क्या करना है यह लोग बहुत भावुक होते हैं कई बार यह लोग अपने जीवन में उतार चढ़ाव के समय में भावुक हो जाते हैं आपको चाहिए आप अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने प्रकट न करें और अपने उद्देश्य पर ध्यान दें।
Birth Day Number 20 ----सौम्य /Sensitive
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 20 तारीख को हुआ है यह लोग धैर्यवान व निर्मल होते हैं
यह 2 के उपरांत 0 अंक तो
की वृद्धि करता है इस अंक वाले लोग कला संस्कृति नौसेना में सफलता प्राप्त करते हैं
ऐसे लोग दूसरों पर निर्भर और तुरंत बदल जाने वाले होते हैं यह लोग ध्यान रखने वाले
होते हैं कई बार यह लोग चिंता ग्रस्त भी हो जाते हैं यह लोग बहुत सेंसिटिव ,बहुत मेहनती होते हैं अपनी मेहनत के कारण यह लोग बहुत
अच्छा मुकाम हासिल करते हैं कई बार यह भी देखा गया है कि यह लोग बहुत कल्पनाशील होते
हुए भी एक समाज में अपना एक अलग मुकाम बना लेते हैं यह लोग अपने आसपास के वातावरण से
काफी कुछ सीखते हैं।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
यह लोग बहुत कल्पनाशील होते हुए भी एक समाज में अपना एक अलग मुकाम बना लेते हैं यह लोग अपने आसपास के वातावरण से काफी कुछ सीखते हैं।
आपको यह करना है --------
क्या करना है आज जो जीवन में
करना चाहते हैं उसको अपनी खूबियों के अनुसार करें आपके अंदर यह काबिलियत है कि आप अपने
आप को समझे और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर उन्नति
की ओर जाएं तभी आपको सफलता प्राप्त होगी।
Birth Day Number 2 1 ---- सामाजिक व्यक्ति
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 21 तारीख को हुआ है आप लोग बड़े ही क्रिएटिव होते
हैं और आप मजबूत होते हैं और आपको यह सामाजिक गुण पहले से ही प्राप्त होता है ऐसे लोग
इमानदारी व स्पष्टता पसंद करते हैं यह अंक 2 एक चंद्रमा व
सूर्य से मिलकर बनता है और यह भी देखा गया है कि यह 3 प्रतिनिधित्व 3 है जो बृहस्पति का होता है ऐसा जाता संगठनात्मक योग्यता गौरव
और शक्ति सूर्य से प्राप्त करते हैं यह लोग जल्दी से ही अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों
पर भी सफलता पा लेते हैं इस योग में अंक 1 और 2 की सहायता करता है यह लोग
सामाजिक होते हैं और जल्दी से समाज में अपना स्थान बना लेते हैं यह लोग दूसरों पर एक
प्रभावपूर्ण छाप छोड़ते हैं यह लोग जल्दी से दूसरों के साथ मिश्रित हो जाते हैं यह
लोग धैर्य से अपना विकास करते हैं।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
यह लोग जल्दी से दूसरों के साथ मिश्रित हो जाते हैं यह लोग धैर्य से अपना विकास करते हैं.
आपको यह करना है --------
क्या करना है आप अपने कार्य को लेकर बहुत ही प्रभावित हैं लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपका यह हुनर सबके लिए एक प्रेरणादायक हो और उनको प्रेरित करें और अपने काम में दिलचस्पी देखिए।
Birth Day Number 22 ---- पूर्वभास की क्षमता और कालपनिक
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 22 तारीख को हुआ है। इन लोगों में पूर्वभास की
अच्छी क्षमता होती है इन लोगों को पहले से ही पता चल जाता है कि जो वह कार्य करने जा
रहे हैं वह सही भी है और क्या भविष्य में उसका परिणाम होगा यह क्योंकि एक यह एक ऐसा अंक भी है जो अपने आप में ही अहम है दो बार चंद्रमा के प्रभाव के कारण यह लोग कल्पनाशील
हो जाते हैं इस अंक वाले लोग अपने परिवार से अलगाव की स्थिति का भी सामना करना पड़ता है यह
अंक अपने आप में ही एक ऐसे अंक है अपने कार्य को सही तरीके से अंजाम तक पहुंचाने
की योग्यताएं से लोगों में होती है यह अंक व्यवहारिक व क्रमबद्ध होता है उन्हें कड़ा
संघर्ष करना पड़ता है यह लोग राजनीतक कार्य में भी काफी सफल होते हैं यह दूसरों की सफलता
के लिए मददगार होते हैं धन उपार्जन करने के लिए अच्छे होते हैं। पूर्वभास की असीम शक्ति
होती है यह लोग क्रमबद्ध होते हैं व्यवहारिक भी होते हैं ऐसे लोगों को यह सुझाव दिया
जाता है कि वह जो अपने पिछले कर्मों को इस जन्म में लेकर आए हैं उन्हें इसी जन्म में
पूरा कर दें नहीं तो उनको यह कर्म आगे आने वाले भविष्य के जन्मों में भोगना होगा।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
पूर्वभास की असीम शक्ति होती है यह लोग क्रमबद्ध होते हैं व्यवहारिक भी होते हैं.
आपको यह करना है --------
क्या करना है आपके पास अपार संभावनाएं सफलता की कुंजी है ध्यान रखना होगा आप कल्पना करने में ही अपना समय ना हमें बता दें। अपने डर व की घबराहट को निकालना होगा। अपने आप पर भरोसा करना होगा और अपने आप को मजबूत बनाना होगा तभी आप भविष्य में उन्नति कर पाएंग।
Birth Day Number 23 ----भाग्यशाली
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 23 तारीख को हुआ है। तो इसमें जन्म लेने वाले लोगों के पास अधिक से अधिक आय के स्रोत होते हैं यह लोग अपनी बातचीत और विनिमय में अधिकतर गुण होते हैं अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हैं इस अंक वाले लोगों में गुण प्रतीक सफलता उच्च पद पर आसीन लोगों से सहायता का उचित लोगों के द्वारा सुरक्षा का भरोसा है अंक में दो और तीन है इसका स्वामी चंद्रमा व गुरु है जो विस्तार व सौभाग्य प्रदान करता है यह लोग बुध के द्वारा शासित होते हैं यह मुंडी होते हैं कि अपने विचारों को दूसरों के सामने बहुत अच्छी तरीके से प्रकट करते हैं और नए विचारों की उन्नति करते हैं इसके लिए यह प्रसिद्ध भी होता है यह लोग बुद्धिमान ,कठिन परिश्रम करते है । हर चीज में अभिरुचि प्रदान करते हैं।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1 . यह लोग विज्ञान,तकनीक और आद्यात्मिकता को पसंद करते है।
2 .यह लोग एक बार कोई परियोजना शुरू करते है तो उसको अंत तक पूरा करते है।
आपको यह करना है --------
क्या करना है आप बहुत ही बुदिमान होते है और जीवन में हर स्रोतों से धन कमा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं लेकिन इन सबके बावजूद हमको जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन का पालन करना ही होगा तभी आगे तक आप अपने आप को इस भागदौड़ की जिंदगी में बरकरार रख सकते हैं.
Birth Day Number 24 ---- समृद्ध और कीर्तिवान
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 24 तारीख को हुआ है इस तिथि में जन्म लेने वाले लोग आकर्षक ,कीर्तिवान ,विनीत और संतुलित होते हैं इनको कला व सौंदर्य के लिए विशेष माना जाता है
इस अंक वालो को कला व सौंदर्य का अभिमान आ जाता है यह अंक 2 और 4 का सहयोग है यह चंद्रमा व राहु का योग है
अगर हम इस को जोड़ें तो देखा गया है कि यह लोग तनाव में होते हैं इनकी इच्छा
लोगों के व्यवहार में अधिक पाया जाता है यह कभी-कभी मौलिक व परंपरा वादी होते हैं यह
लोग काफी विलासिता पूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं यह एक अजीब तथ्य है कि चंद्रमा व राहु
के एक साथ होने के बावजूद भी है को सौभाग्यशाली माना जाता है कि छह के सभी गुण विद्यमान होते है यह कठिनाई और परिवर्तन का अंक है।
इस अंक वाले लोगों के जीवन में लगातार परिवर्तन आते रहते हैं यह निष्ठावान व मददगार
होते हैं यह लोग अपना जीवन कठिनाइयों में ही बिताते हैं और इसी से प्रेरणा लेकर आने
वाली चुनौतियों का सामना कर अपने जीवन में जीत को हासिल करते हैं.
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
यह निष्ठावान व मददगार होते हैं यह लोग अपना जीवन कठिनाइयों में ही बिताते हैं।
आपको यह करना है --------
क्या करना है आपके सामने कई विकल्प होते हैं कामयाबी के लिए लेकिन फिर भी आपको अपना भाग्य को कला के क्षेत्र में आजमाना चाहिए और अपने इस भाग्यशाली अंक का पूरा फायदा उठाना चाहिए और जीवन में कोई भी रास्ता अपने उसमें मेहनत के साथ आपको आगे बढ़ना ही होगा।
धन्यवाद
सुजाता ऐस्ट्रो
Comments
Post a Comment