शनि का गोचर - लाभ या हानि


                                                 शनि का गोचर - लाभ या हानि 





आज हम बात करेंगे महानायक शनि की जो धनु से अपनी राशि मकर में प्रवेश कर रहा है।  यह २४ जनवरी २०२० को १२. ०५ मिनट पर प्रवेश करेगा और एक बात इसी वर्ष यह ११. 05. २०२० से 29.०९. २०२० तक शनि मकर राशि में वक्री अवस्था में रहेगा।   इसी वर्ष २७.१२.२०२० को अस्त भी हो जायेगा। जिससे शनि का प्रभाव भी कुछ कम  हो जायेगा।अब कुम्भ राशि में भी शनि की साढ़े साती चालू हो जाएगी। धनु और मकर में तो पहले से ही  शनि की साढ़े साती चालू  है।  
शनि एक ऐसा ग्रह है जो न्याय कारक है। जो आदमी को उसके कर्मो के अनुसार फल देता है अहंकार है तो उसे जमीन पर लाकर खड़ा कर देता है और अनुशसन प्रिय भी है। शनि मात्र ही एक ऐसा ग्रह है जो जब देता है तो उसे कोई नहीं मिटा सकता है। और जब सफलता देता है तो कोई छीन नहीं सकता है।  शनि के गोचर  २०२० में 
हम सभी राशि के बारे में बात करेंगे कि व्यवसाय ,नौकरी ,विवाह ,प्रेम ,संतान ,शिक्षा और स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

अब हम देखते है कि किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

मेष राशि ---- अगर हम बात करेंगे मेष राशि की इस गोचर में मेष राशि वालो की मेहनत बढ़ जाएगी। दशम और एकादश भाव का स्वामी होने के कारण आपकी मेहनत बढ़ जाएगी। अगर कोई भी जीवन में नया काम करने की सोच रहे है तो शनि के वक्री होने से पहले कर ले।  ताकि काम में मुश्किल न हो।  माता पिता की सेवा करे और किसी भी काम को बिना सोचे समझे न करे। 

वृष राशि ---- अब हम बात करेंगे इस राशि की शनि का भाग्य स्थान में होने से पिता के साथ कुछ मदभेद भी हो सकता है आपको यह बात ध्यान रहे की आपको माता पिता का ध्यान रखना है।  अगर आप कोई नयी शुरुआत करना चाहते तोह यह सही समय है इस वर्ष आपको आलास छोड़ कर नए काम में ध्यान देना होगा। 

मिथुन राशि ----अब हम बात करेंगे इस राशि की  मिथुन में शनि अष्ठम  और नवम का स्वामी होने के कारण यह अष्टम भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में कुछ भी काम करने में परेशानी आएगी। लोगो के काम पर भी प्रभाव होगा। आप अगर सम्पति या जमीन के बारे में सोच रहे है तो कोई भी फैसला सोच कर ले।  कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी से सलाह ले। 

कर्क राशि ---- अब हम बात करेंगे इस राशि की  इस वर्ष आपको आलास छोड़ कर नए काम में ध्यान देना होगा।  अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हो तो यह साल आपके लिए सही है।  इस वर्ष आपको 
व्यवसाय ,नौकरी ,विवाह ,प्रेम ,संतान ,शिक्षा और स्वास्थ्य  में सोच समझ कर फैसला लेना होगा। 

सिंह राशि ----- अब हम बात करेंगे इस राशि की तो इस वर्ष आपको यह ध्यान देना होगा की आप अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचे। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस वर्ष आपको सफलता मिल सकती है। इस वर्ष आपको नौकरी में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते है कोई भी जल्दबाज़ी आपको नुकसान दे सकते है तो ध्यान से कोई भी फैसला करे।  इस वर्ष आपको आपकी मंजिल जरूर मिल जाएगी। मानसिक तनाव भी हो सकता है सोच समझ कर फैसला करे। 

कन्या राशि ---- कन्या राशि में इसका प्रभाव भी होगा जो भी स्टूडेंट कुछ नया करने की सोच रहे है या रुकी हुई स्टडी को पूरा करने की सोच रहे है तो यह साल अच्छा है आप विदेश में भी जाकर स्टडी कर सकते है इस वर्ष आपका पैसा भी जायदा खर्च हो सकता है। तो कुछ भी फैसला सोच कर करे। 

तुला राशि -----यह वर्ष आपके लिए एक नए अवसर लेके आया है आप अगर कुछ नया बिज़नेस करने की सोच रहे है तो यह साल आपके लिए गुड न्यूज़  लेके आया है लकिन ध्यान रहे की कुछ भी करने से पहले हम एक बार किसी से सही सलाह कर ले। ताकि कोई परेशानी न हो।  इस साल आप छोटी छोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। 

वृचिक राशि ----इस साल आपकी राशि पर चल रही शनि की साढ़े साती ख़तम हो जाएगी।  इस साल आपके जीवन में आर्थिक परेशानी कुछ  ख़त्म हो सकती है अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे है तो यह साल आपके लिए सही है। 

धनु राशि ---- इस वर्ष आप जो भी करे सोच समझ कर करे ताकि आपको कोई परेशानी न हो। 
अपनी वाणी पर ध्यान दे और सोच समझ कर बोले।  जमीन से आपको कोई फलयदा हो सकता है।   
माता और पिता से मदद मिलेगी। 

मकर राशि -----मकर राशि में शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो गया है यह साल आपके लिए कुछ परेशानिया ला सकता है मानसिक तनाव बना रहेगा। जीवन साथी के साथ भी थोड़ा मदभेद हो सकता है। 

कुम्भ राशि ---- कुंभ राशि वालो की शनि की साढ़े साती शुरू हो रही है इस वर्ष आपका संघर्ष हो सकता है।  नए काम करने से पहले किसी की सोच ले।  खर्चा जायदा होगा।  मानसिक तनाव भी हो सकता है। 
इस साल आप छोटी छोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। 


मीन राशि ------मीन राशि  पर इस साल शनि का जायदा असर होगा।  बिज़नेस से जुड़े जयादा अवसर आएंगे।  आपका वैवाहिक जीवन खुश होगा।  आलास को दूर करे और नयी शुरआत करे।  

धन्यवाद 

सुजाता एस्ट्रो 

Comments