अंकशास्त्र ----- मूलांक 6
अंकशास्त्र मूलांक 6
आज हम बात करेंगे मूलांक 6 की। जिनका भी जन्म 6,15,24 को हुआ है उनका अंक शास्त्र में मूलांक 6 है। इस मूलांक वाले लोगो का मैं लक्ष्य वैभव ,सुंदरता ,होती है इसका स्वामी शुक्र होता है। ऐसे लोग मित्रता अच्छी निभते है इनके रिश्ते भी लंबे होते है। यह लोग कला प्रेमी होते है।
इन लोगो पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद होता है। ऐसे लोग खर्च जायदा करते है। इन लोगो को आभूषण ,कपड़ो और हीरो का काफी शौक होता है। वाहन प्रिये भी होते है। ऐसे लोग भावगतमाक भी होते है।
इनके अंदर एक विशेष कला होती है किसी भी काम को करने की।
ऐसे लोग हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते है ताकि जीवन में कुछ कर सके। इनके मुख पर एक विशेष
प्रकार का आकर्षण होता है।
अगर हम मित्रता की बात करे तो 3 ,6 और 9 इनके मित्रता अंक है शुक्र भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त करता है यह जीवन में सुख और समृदि लाता है। इनके आलावा 5 और 2 भी मित्र अंक होते है।
इस मूलांक का शुभ रंग सफेद ,पीला और सिल्वर है।
Comments
Post a Comment