अंक ज्योतिष 2020: भविष्यवाणी

                        अंक ज्योतिष 2020: भविष्यवाणी


नमस्कार हम सब इस साल २०२० का स्वागत कर रहे है और अंक ज्योतिष  के अनुसार यह साल का नंबर ४ है जो अंक ज्योतिष में राहु का नंबर है अगर हम देखे तो  २+०+२ +० = ४ होता है ।  जिसे अंकज्योतिष तथा वैदिक ज्योतिष दोनों में ही महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर हम राहु के गुणो को देखे तो यह एक ऐसा ग्रह है जो मनुष्य को कभी भी परिवार में साथ नहीं रहने देता परन्तु पैसो के मामले में उसको घर से दूर करके सफलता देता है ताकि वह सफल आदमी बन सके राहु को राजनीति में महत्वपूर्ण  ग्रह के रुप में भी देखा जाता है, इसलिये जिन लोगों का संबंध राजनीति, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, वायरलेस, संचार और किसी भी तरह के क्रांतिकारी काम से है, उनके लिये यह साल बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।
अगर आप  जीवन में कुछ नया करने की सोच रहे है या आप अपना करियर विदेश में बनना है तो यह साल आप कर सकते है 

सुजाता ऐस्ट्रो 


Comments