अंकशास्त्र - मूलांक ३
अंकशास्त्र मूलांक ३
आज हम बात करेंगे अंकशास्त्र में नंबर ३ की।
जिनका जन्म ३,१२,२१,३० को हुआ है उनका मूलांक ३ होगा इस मूलांक का स्वामी बृह्स्पति है । जो देवताओ में गुरु है गुरु की यह काम होता है कि चाहे कुछ भी हो वह हमेशा सबका भला ही चाहता है । इसकी विशेषता होती है कि यह अपनी स्वतंत्रता को जायदा महत्व देते है और बहुत स्वाभिमानी भी होते है । इन लोगो को किसी के सामने झुकना पसंद नहीं होता है यह काफी स्वाभिमानी ,शक्तिशाली ,अविचल ,समझदार ,मेहनती ,सोच समझकर काम करने वाले ,हार न मानने वाले और उच्च शिक्षा पाने वाले होते है । यह लोग काफी रचनात्मक और दूरदर्शी होते है । इन लोगो के अंदर एक गुण होता है कि इन लोगो को सब कुछ पहले ही ज्ञात हो जाता है की क्या होने वाला है भविष्य में । गुरु एक ऐसा ग्रह है जो सबके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को भरता है ताकि सबके जीवन में सब कुछ सही हो । गुरु के प्रभाव से सब कुछ सुखद होता है । गुरु के मित्र ग्रह सूर्य, चन्द्र, मंगल हैं.और शत्रु ग्रह बुध, शुक्र हैं, गुरु के साथ शनि सम संबन्ध रखता है. गुरु को मीन व धनु राशि का स्वामित्व प्राप्त है. गुरु कर्क राशि में उच्च होते हैं. गुरु मकर राशि में नीच होते हैं, गुरु को पुरुष प्रधान ग्रह कहा गया है यह उत्तर-पूर्व दिशा के कारक ग्रह हैं.. गुरु का शुभ रंग पिताम्बरी पीला है. गुरु के शुभ अंक 3, 12, 21 है. गुरु के अधिदेवता इन्द्र, शिव, ब्रह्मा, भगवान नारायण है और नारायण जो है वो धार्मिकता का प्रतीक है ऐसे लोगो को सुख ,समृदि ,धन और प्रतिष्ठा नारयण के आशीर्वाद से मिलती है
अगर हम बात करे बिज़नेस की तो ऐसे लोग शिक्षा ,परामर्श बिज़नेस ,मेडिकल ,बैंक ,फाइनेंस ,गोल्ड ,ज्वेलरी और बीमा के काम में अच्छा काम करते है ।
३ /३० जिनका मूलांक ३ होता है ऐसे लोगो को जल्दी सफलता मिलती है। इनका मकसद धन कामना होता है। इन लोगो को भगवन का आशीर्वाद होता है यह लोग भाग्यशाली होते है। ऐसे लोगो को सुख ,समृदि ,धन और प्रतिष्ठा नारयण के आशीर्वाद से मिलती है ।
१२ जिनका मूलांक १२ होता है ऐसे लोगो को जल्दी सफलता नहीं मिलती है। इन लोगो को कुछ भी पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है । ऐसे लोग काफी जल्दबाज़ी में रहते है और कोई भी फैसला जलबाज़ी में लेते है ताकि जल्दी सफलता मिल जाये । इनकी वाणी से लोग काफी प्रभावित रहते है । लोग इनकी बात सुनते है । ऐसा भी देखा गया है कि दुनिया के सबसे जायदा अमीर लोग ३ मूलांक वाले ही होते है और होनी सम्पति का एक बड़ा हिस्सा यह लोग दान भी कर सकते है ।
२१ जिनका मूलांक २१ होता है ऐसे लोगो को जल्दी सफलता नहीं मिलती है । इनके साथ सूर्य और चन्द्रमा का भी समावेश हो जाता है । सूर्य और चंद्र के कारण ऐसे लोग स्वाभमानी और चंचल स्वभाव के हो जाते है और अपने उदेश्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते है लकिन इनको सबकुछ भाग्य से मिल जाता है ।
३ अंक के मित्र नंबर है ३,६,९ । ३ अद्यात्म ,६ सुख और ९ शारिक व मानसिक ऊर्जा का प्रतीक है । यह तीनो का मिलान सफलता का प्रतीक है ।
धन्यवाद्
सुजाता एस्ट्रो
Comments
Post a Comment