क्या है आपकी जन्म तारीख 7/8/9/10/11/12 का महत्व / What is the importance of your date of birth 7/8/9/10/11/12
क्या है आपकी जन्म तारीख 7/8/9/10/11/12 का महत्व
What is the importance of your date of birth 7/8/9/10/11/12
आज हम बात करेंगे Birth Days 7 /8 /9 /10 /11 /12 की बात। जिसमे हम आप सबको यह जानकारी देंगे कि यह सब क्या एक विशेष्ता और एक प्रतिभा लेकर अपने साथ आये है।
BirthDay Number 7 ----Yogi /सन्यासी
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 7 तारीख को हुआ है इन लोगो के स्वाभाव में बेचैनी होती है यह लोग एक जगहे पर टिकने वाले नहीं होते है इन लोगो को यात्रा और परिवर्तन काफी पसंद होता है। इन लोगो को देश - विदेश और धार्मिक व पवित्र जगहों पर जाना काफी पसंद होता है। इस जन्म तारीख के लोगो को गूढ़ विज्ञान में काफी रूचि होती है इन लोगो की पूर्वभास और भविष्य के बारे में बताने की शक्ति बड़ी शक्तिशाली होती है इनको यात्रा करना बहुत प्रिये होता है। कभी - कभी धन कामने में लापरवाह होने के कारण भी यह लोग अपने काम में अच्छे होने के कारण यह लोग धन कमा ही लेते है। यह भी देखा गया है कि यह लोग अपनी इनकम (income ) का कुछ भाग दान या ऐसे ज़रूरतमंद लोगो को दान कर देते है। यह लोग पानी वाली जगहों को जयादा पसंद करते है। धर्म के प्रति अपने भिन्न विचारो को यह लोग काफी पसंद करते है और उसको लोगो के सामने रखते है और लोगो उन घिसी - पीटी मान्यतओं को न मानने के लिए भी एक उदहारण के रूप में प्रेरित करते है। यह लोग अपनी आध्यत्मिक शक्ति को प्रबल करने के लिए योग और ध्यान के भी सहारा लेते है। इनकी बात करने की शक्ति काफी प्रबल होती है। यह अपना जीवन बहुत साधारण तरीके से जीते है। इन लोगो का दिमाग बहुत तेज़ होता है। इनको अकेले काम करना जायदा पसंद होता है। यह अपना एक अलग शांत वातावरण का निर्माण करते है।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1. यह लोग काफी सौम्य होते है।
2 . यह लोग धार्मिक और शांत प्रिये होते है।
3. यह लोग विज्ञान,तकनीक और आद्यात्मिकता को पसंद करते है।
4 .यह लोग एक बार कोई परियोजना शुरू करते है तो उसको अंत तक पूरा करते है।
आपको यह करना है --------
आप उन लोगो के साथ अपनी भावनओं को साझा करे जिन लोगो पर आप भरोसा करते हो। और लम्बे समय तक चलने वाले करीबी रिश्ते को बनाये रखे।
BirthDay Number 8 ----Business and Good sense of money /व्यापार और पैसे की अच्छी
समझ
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 8 तारीख को हुआ है यह अंक शांत होता है यह अपने जीवन में कोई भी काम धीरे -धीरे और कर्मबद्ध तरीके से करते है यह लोग अपने लक्ष्ये की प्रप्ति के लिए हमेशा काम करते है और अगर कुछ करने की सोच ले तो उसको अंतिम समय तक पूरा करते है। इन लोगो में अच्छे / व्यापार करने की समझ होती है यह कोई भी निर्णय बड़ी ही सूझ -बुझ से लेते है ऐसे लोग जल्दी से दुसरो पर भरोसा नहीं करते है जो भी करते है उसका अच्छे से अध्ययन करके ही कार्य को पूरा करते है ताकि कोई आगे चल कर परेशानी न हो। ऐसे लोग बहुत कार्यात्मक होते है। ऐसे लोग अपने जीवन में आने वाले सब मुश्किलों का सामना बड़ी ही उत्सुकता के साथ करते है।ऐसे लोग अपने परिवार वालो को काफी पसंद करते है और अगर इनको जीवन में कोई अहम् फैसला लेना पड़े तोह बड़ी सूझ बुझ के साथ लेते है।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1.इन लोगो को बिज़नेस और धन कमाने की अच्छी समझ होती है।
2. यह लोग बहुत साधारण जीवन बिताते है।
3 . जब आप समान रूप से विभाजित
होते हैं, तो आप अत्यधिक प्रतिस्पर्धी
और घनिष्ठ साझेदारी करते हैं
4 . आप यथार्थवादी, आत्मविश्वासी व्यावहारिक, महत्वाकांक्षी और लक्ष्य उन्मुख होते हैं जो आपका
और आपके निर्णय का सम्मान करते हैं
आपको यह करना है --------
आप दृढ़ता और अस्तित्व के
गुण विकसित करना चाहिए।
आप कई बाधाओं को पूरा करते हैं जिन्हें चुनौतियों के रूप में
देखा जाना चाहिए जो वास्तव में आपको मजबूत बनाते हैं।
Birth Day Number 9 ----ताकतवर और भगवान का पूरा आशीर्वाद /Powerful and full god grace
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 9 तारीख को हुआ है यह लोग स्वाभाव से ही जल्दबाज ,उन्मादी स्वतंत्र और अपने खुद के मालिक होते है। यह लोग बिना सोचे -समझे जो निर्णय लेते है उनका भुगतान कई बार बाद में चुकाना पड़ता है। ऐसे जातक शारीरिक रूप से ताकतवर होते है किसी भी परिस्तिथि को समझने की शक्ति इनके अंदर जायदा होती है दूसरे जातक से। ऐसे जातको का स्वाभाव उग्र होता है इन लोगो को गुस्सा जायदा आता है। इन लोगो में जायदा साहस दूसरे लोगो की तुलना में। यह लोग जो चाहते है उसको पूरा करने के लिए मेहनत करते है ऐसा देखा गया है कि यह लोग डॉक्टर , खेलो में जायदा रूचि लेते है यह लोग अपने सामज में एक अहम भूमिका अदा करते है इनके काम करने का तरीका और लोगो से अलग होता है हम इन लोगो को सामजिक व्यक्ति के रूप में देखते है। इन लोगो के ऊपर भगवन की हनुमान जी की किरपा होती है।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1. यह लोग खुले दिमाग के होते है।
2. ऐसे लोग सामज में अपनी एक अलग पहचान बनते है।
3 . ऐसे लोग मानवता के बहुत बड़े सहयक होते है।
4 . ऐसे लोग अपने काम के मामले के बहुत चयन करते है।
आपको यह करना है --------
आप अपनी भावना को अच्छी तरह
से व्यक्त करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह
थोड़ा नाटकीय हो सकता है। आपके दर्शन में एक मजबूत अंतर है और 9 अन्य स्रोत जैसे कि विरासत या भाग्य के स्ट्रोक
से धन आकर्षित करना हैं। आप लोगो एक बात हमेशा यह ध्यान रखनी है कि चाहे जीवन में कोई भी परेशानी हो या आ जाये आपको हर नहीं माननी है और उसका सामना करना है।
Birth Day Number 10 ----स्वतंत्र /Independent
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 10 तारीख को हुआ है यह एक ऐसा अंक है जो नकरात्मक और सकारात्मक होता है अब हम सबके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि यह अंक नकरात्मक और सकारात्मक कैसे हो सकता है हो सकता है इसमें अंक 1 सकारात्मक और 0 नकरात्मक भूमिका निभाता है। यह अंक एक भाग्यशाली अंक है जिन लोगो का भी जन्म इस अंक में होता है ऐसे लोग जो भी योजना बनाते है उसको सुचारु रूप से लागू करते है और वह योजना सफल भी होती है। अंक 1 और 0 को हम सौभाग्यशाली और दुर्भाग्यशाली के रूप में भी देख सकते है यह दोनों जब मिल जाते है तो संघर्ष पैदा होता है और यह संघर्ष ही जीवन को मजबूत बनता है। उनके अंदर एक आत्म विश्वास पैदा करता है। जो उसको सफल बनाने में मदद करता है। और सूर्य के सामान समाज में अपना नाम करता है। ऐसे लोगो में अपने शत्रु पहचानने की भी ताकत होती है।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1. यह लोग खुले दिमाग और स्वतंत्र होते है।
2. ऐसे लोग सामज में अपनी एक अलग पहचान बनते है।
3 . ऐसे लोग सूर्य के सामान समाज में अपना नाम मेहनत से कमाते है
आपको यह करना है --------
आपको सामज में अपनी एक अलग पहचान बनानी है इसके लिए जीवन से उदास नहीं बल्कि मेहनत करने की जरुरत है।
Birth Day Number 11 ----आदर्शवादी /Idealistic
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 11 तारीख को हुआ है यह एक ऐसा अंक है जो आपको एक आदर्शवादी बनती है। इस अंक को कार्मिक अंक का मास्टर अंक भी खा जाता है अगर हम इस अंक को देखे तो इसमें 1 अंक दो बार आता यही वही अगर हम इसको जोड़े तो नंबर 2 आता है। इनका व्यक्तिव्त बहुत शक्तिशाली होता है ऐसे लोग जो ठान लेते है वही करते है। ऐसे लोग बहुत ही powerful होते है। ऐसे लोग दुसरो के मुसबित में काम आने वाले होते है। इन लोगो में पूर्वभास की क्षमता अच्छी होती है दूसरो की तुलना में। सूर्य और चन्द्रमा दोनों के गुण होने के कारण ऐसे लोग अपने मन और आत्मा में सही सम्बन्ध बना लेते है। ऐसे लोग बिज़नेस में इतना अच्छा धन नहीं कमा पाते है क्योकि इनको दूसरो के अधीन काम करना जयादा पसंद नहीं होता। लकिन ऐसा नहीं है यही लोग अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते है।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1. यह लोग खुले दिमाग और स्वतंत्र होते है।
2 . ऐसे लोग सूर्य के सामान समाज में अपना नाम मेहनत से कमाते है
आपको यह करना है --------
कही न कहीं आप जायदा तनाव महसूस करते है जो आपके जीवन में आपके स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं होता है। आप लोग दूसरो की तुलना कल्पनाशील होते है आपको ऐसा रहना है ताकि आप अपने स्वास्थय के साथ साथ सभी का ख्याल रख पाये। आप मानव जाति के कल्याण करने के लिए चिंतित हैं और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहते है.
Birth Day Number 12 ----योद्धा /Fighter
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी माह की 12 तारीख को हुआ है यह एक ऐसा अंक है दयालु और विनर्म स्वाभाव के होते है लकिन आप सोच रहे होंगे कि हमने इसको योद्धा का नाम क्यों दिया है सूर्य का अंक 1 जो स्वाभिमान और मेहनत को और 2 जो चन्द्रमा का दयालु और परिवर्तन को साथ लेकर आता है और अगर हम इनको जोड़े तो 3 अंक आता है जो अपने आप में ही एक असा अंक होता है जो ज्ञान का सागर माना जाता है। लकिन इन सबके साथ ऐसे लोगो को अपने जीवन के साथ संघर्ष करना पड़ता है क्योकि ऐसे लोग जल्दी ही दुसरो पर भरोसा कर लेते है। ऐसे लोग खूब पैसा कमाते है लकिन फिर भी दबाव और संघर्ष दोनों ही इनके रास्ते में आते है। ऐसे लोग कोई भी काम बड़े उत्साह के साथ शुरू तोह करते है लकिन कभी कभी बीच में ही इनके फैसले बदल जाते है। इनका काम पूरा या अंत तक नहीं पहुंच पता है।
इनकी मुख्य प्रतिभा (Talent ) -------
1. ऐसे लोग प्रतिभाशाली और मेहनती होते है.
2 . यह लोग सामाजिक भी होते है।
3. यह जीवन में संघर्ष के साथ सफलता को प्राप्त कर लेते है।
आपको यह करना है --------
ऐसे लोगो को अपने जीवन में एक काम करना किये कि जो भी करे सोच समझ कर करे और एक निष्ठा के साथ करे। जिस भी काम को पूरा करे उसको अंत तक लेकर जाये। और आपको दूसरो की बात सुनने से जायदा अपने ऊपर विश्वास रखना ज़रूरी है।
धन्यवाद
सुजाता शर्मा
सुजाता एस्ट्रो
Comments
Post a Comment