Fruitful Time (फलदायी और उन्नतिदायक समय)
फलदायी और उन्नतिदायक समय (Fruitful Time )
हम आज बात करेंगे फलदायी और उन्नतिदायी समय की। मेरे से अकसर लोग पूछते है यह कौन सा समय है।
इसको गुरु की होरा के नाम से भी जाना जाता है अक्सर हम देखते है कि कुछ काम जो हमको अक्सर अचानक करने पड़ते है और हमको महुर्त निकलवाने का समय नहीं मिलता है। या कभी कोई शुभ महुर्त नहीं मिलता। या हमको कभी ऐसे निर्णय करने पड़ते है जिसको लेने से हमारे मन में हमेशा एक प्रश्न आता है कि क्या यह निर्णय सही है क्या यह हमको भविष्य में सुख देगा ? क्या हम सफल होंगे। कोई भी ऐसे काम जो शुभ हो जो हमने जीवन में आगे बढ़ने के लिए लिए हो ऐसे निर्णय को हम फलदायी और उन्नतिदायी समय कहते है। इसे गुरु होरा के नाम से भी जाना जाता है। यह गुरुवर या गुरुवार को पहला होरा है। गुरु की होरा यात्रा और परिवहन, पैसे का लेन - देन और अन्य वित्तीय गतिविधियों के लिए , घर का शुभ है। निर्माण शुरू करने और घर और आध्यात्मिक कार्यो में भी प्रवेश करने के लिए शुभ होता है।
गुरु की होरा पुखराज और आभूषणों को धारण करने के लिए भी शुभ है । पुखराज भगवान ब्रहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रसिद्ध है। यह और होरो से भी अधिक प्रभावी होता है।इसमें उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि शुभ होता है।
धन्यवाद
सुजाता शर्मा
सुजाता एस्ट्रो
Comments
Post a Comment